विकास खण्ड- सिसवा के ग्रामसभा कुईंया के रहने वाले मैनुद्दीन को बनाया गया जिला सचिव
कुंईयां- सिसवा-
भारत किसान यूनियन (रजि.) संगठन ने मैनुद्दीन अंसारी को जनपद महराजगंज का जिला सचिव बनाकर सम्मानित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मैनुद्दीन अंसारी ग्राम कुंईयां क्षेत्र सिसवा बाजार जनपद महराजगंज के रहने वाले हैं। संगठन द्वारा इनके कार्यों को देखते हुए व इनके कार्यों से खुश होकर भारत किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक जौनपुर के मोहम्मद अरशद खान और यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव जुहेब सलीम के द्वारा इनको महराजगंज जिले में कार्यों को देखते हुए मैनुद्दीन को भारत किसान यूनियन का महासचिव बनाते हुए ये जिम्मेदारी दी गई है कि आप अपनी इमानदारी से संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे तथा यूनियन को मजबूत करेंगे और भारत किसान यूनियन को बहुत आगे तक ले जाएंगे उनकी कार्यों को देखते हुए भारत किसान यूनियन संगठन के आला नेतृत्व ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और क्षेत्र में भी खुशियों का माहौल है।