Unity Indias

महाराजगंज

सरकारी गाड़ी से जंगल में मंगल मना रहे विद्युत विजलेस टीम

• अवैध वसूली से मौज करती हैं विद्युत विजलेस टीम |
• विद्युत उपभोक्ताओं को मुकदमे की धमकी देकर करते है अवैध वसूली
• वर्दी की धमक दिखाकर करते है अवैध वसूली|

मनीष यादव

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा थाने की विद्युत विभाग के बिजलेंस टीम इन दिनो बिजलेंस गाड़ी से सोहगी बरवां और जंगल सफारी में घूम घूम कर मौज कर रही है और जंगल मे मंगल मना कर सरकारी गाडी व पुलिस वर्दी मे दिखाई दे रही है जो सरकारी गाड़ी का प्रयोग सिर्फ सरकारी काम में ही लाया जा सकता है लेकिन बिजलेंस जेई आलोक कुमार अपनी दल बल के साथ बराबर सोहगी बरवां, जंगल सफारी, घूमते नजर आते हैं जेई साहब का यह पहला मामला नहीं है बल्कि कई बार ऐसे करते दिखाई देते रहते है जो ऐसे कई हरकत मे जेई साहब चर्चाओ मे रहे है |विभाग से लेकर विद्युत उपभोक्ता को चूना लगाने मे कभी भी पिछे नही छोडते है यही कारण है कि सरकारी तेल और सरकारी गाड़ी से गॉव की बजाय जंगल मे मंगल करते दिखाई देते रहते है |

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग के बिजलेंस की टीम आज कल गॉव व शहर से हटकर बिजली चोरियां पकड़ने की जगह जंगल में मंगल करती हुई नजर आ रही है तथा विद्युत बिजलेंस जेई आलोक कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खाकी वर्दी के धौक मे छापे मारी के नाम पर खुलेआम वसूली कर रहे हैं और मामले को मैनेज करने के लिए टीम में वर्दी धारी बिजलेंस इंस्पेक्टर मामले को मैनेज करने के लिए अपने सम्बन्धित थाने पर बुलाते है और पैसे की मांग करते हैं । उपभोता अदालत के चक्कर से बचने के लिए इन्हे तीस हजार से चालीस हजार रूपए मोटी रकम आसानी से दे देते हैं और उसी धन उगाही के पैसे से बिजलेंस जेई और बिजलेंस इंस्पेक्टर क्षेत्र में चोरी पकड़ने की जगह जंगल में मंगल और पार्टी करते दिखाई देते हैं। यही नहीं बिजलेंस जेई आलोक कुमार व खाकी वर्दी की धमक दिखाकर अपनी आवश्यकता पुरी करने के लिए गरीब उपभोकताओ को धमकाते हैं जिससे क्षेत्र में लोग सहमे और डरकर अवैध वसूली के शिकार हो जाते हैं जिसमे चौक जेई आलोक कुमार विजलेस प्रभारी के रुप मे एक टीम लेकर गॉव व नगर पंचायत के विद्युत उपभोक्ता जो बडे रकम मे विद्युत बिल बाकी है उसकी वसूली व विद्युत चोरी जैसे मामले का निस्तारण हेतु विद्युत विजलेस टीम का गठन किया गया है जिसमे विद्युत जेई व पुलिस विभाग के कर्मचारी की नियुक्ति होती है |लेकिन यहाँ पर विद्युत उपभोक्ताओ को डरा धमकाकर मुकदमे का धमकी देकर मोटी रकम वसूली किया जाता है

इस सम्बन्ध मे जेई आलोक कुमार से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि जंगल में घुम नही सकते क्या ? पत्रकार ने सरकारी गाडी व पुलिस वर्दी के साथ डियूटी समय की बात किया तो उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं होने से इन्कार कर दिया |

इस सम्बन्ध में पूर्वाच्चल विद्युत निगम के एम डी शम्भू कुमार ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जॉच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा |

Related posts

13 अप्रैल से होगा खाद्यान्न वितरण

Abhishek Tripathi

नवल परासी जनपद के उज्जैनी स्थित रामग्राम स्तूप में नेपाल पत्रकार महासंघ नवल परासी की केंद्रीय समिति की बैठक हुई संपन्न

Abhishek Tripathi

रजिस्ट्री व एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी से जिले हड़कंप

Abhishek Tripathi

Leave a Comment