Unity Indias

महाराजगंज

प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के तहसील इकाई की कार्यकारिणी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

निचलौल। सोमवार को शगुन मॅरेज हॉल में प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के निचलौल तहसील इकाई का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के संरक्षक व पदाधिकारियों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सहायक निदेशक स्काउट हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि बीएसएस कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी, साहित्यकार/कवि आलोक शर्मा व जिला सचिव स्काउट गाइड संजय मिश्र द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बदलते परिवेश की पत्रकारिता, उसके आयाम, नैतिक जिम्मेदारी व कर्त्तव्यों के निर्वहन को रेखांकित किया। कहा कि पत्रकार समाज और जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम करता है। शासन की उपलब्धियों और खामियों को उजागर करता है। पत्रकार समाज को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। लोकतंत्र में मीडिया शासन और समाज के मध्य एक सेतु के समान है। तदुपरांत संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष शुक्ल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के संरक्षक असलम सिद्दीकी, दुर्गा प्रसाद गुप्त, अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता, महामंत्री सर्वेश गुप्ता, संगठन मंत्री ओंकार कसेरा, संयुक्त मंत्री आकाश कश्यप व कार्यकारिणी सदस्य सुनील पांडेय, आशुतोष द्विवेदी, अनिल जायसवाल, बैजनाथ पासवान, छेदी लाल गुप्त को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। संगठन के संरक्षक राहुल त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, अमितेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री बृजेश पांडेय, उपाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, संयुक्त मंत्री अंगद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुज शुक्ला व शत्रुंजय सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के मूल उद्देश्यों को परिभाषित किया। समारोह का संचालन अरविंद जायसवाल सरस ने किया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

एस आर के म्यूजिक प्रस्तुत फिल्म “रंग दे बसंती” का ट्रेलर को तैयार खेसारीलाल यादव के बेटे ऋषभ यादव हो रहे है लॉन्च

Abhishek Tripathi

दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा एवं मारपीट प्रार्थिनी ने लगाई डीएम से गुहार

Abhishek Tripathi

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई ने किया पत्रकारों को सम्मानित।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment