दिव्यांग व्यक्ति की भूमि में जबरन बढ़ाकर इंटरलॉकिंग बनवाने तथा दिव्यांग के सभी सरकारी सुविधाओं से महरूम रखने के संबंध में दीया डीएम को ज्ञापन हसमत अली पुत्र युसूफ अली साकिर खून साकिन सुनौली पोस्ट वाली विकासखंड फ्लोर जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश के निवासी है प्रार्थी 77 प्रथम दिव्यांग है जिससे ग्राम प्रधान रंजिश रखता है तथा किसी भी प्रकार के सरकारी सुविधाओं से वंचित रखता है तथा प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान कि प्रार्थी के दरवाजे पर प्रार्थी अपना जगह छोड़ा था जिस जगह पर अपना प्राइस साइकिल परीक्षा खड़ा करता था ग्राम प्रधान द्वारा जबरन बढ़ाकर इंटरलॉकिंग करा दिया गया है तथा प्रार्थी के दरवाजे पर लगे विद्युत पोल पर प्रकाश नहीं लगवाया गया है प्रार्थी कुछ बदलता हुआ है इतना ही नहीं ग्राम प्रधान द्वारा दिव्यांग से संबंधित पर्सन अन्य कोई लाभ नहीं दिलाया गया है गाने पर पाकिस्तानी का कर भगा देता है और कहता है कि खाते हिंदुस्तान का गाना गाते हो पाकिस्तान का गाना दिव्यांग नहीं होते तो पीट कर ठीक कर देती है प्रार्थी आता है और गरीब है ऐसे में देखते हैं कि प्रशासन क्या मदद करती है
Related posts
- Comments
- Facebook comments