Unity Indias

महाराष्ट्र

बहुजन विकास अघाड़ी उत्तर भारतीय विकास संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान 

मुंबई।

बहुजन विकास अघाड़ी उत्तर भारतीय विकास संघ के तरफ से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर भारतीय विकास संस्था द्वारा जन हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे। 

 

उनकी मांगे इस प्रकार के है।

 

1. वसई रोड जंक्शन से कोंकण रेलवे ट्रेनों का संचालन।

 

2. राम जन्मभूमि अयोध्या हेतु 22-83/22-84 का प्रतिदिन संचालन।

 

3. वसई रोड जंक्शन से वाराणसी के लिए दिवा रोड, कल्याण के माध्यम से दैनिक ट्रेन संचालन।

 

4. वसई रोड जंक्शन से गोरखपुर के लिए दिवा रोड, भोपाल, लखनऊ रूट से ट्रेन संचालन।

 

5. वसई रोड जंक्शन से पटना तक दैनिक ट्रेन संचालन।

 

6. वसई रोड जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए।

 

7. रेल यात्रियों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से रेल मंत्रालय को अवगत कराना।

 

8. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तर भारत से आने/जाने वाली ट्रेनें वसई-विरार के किसी भी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ठहराव।

Related posts

आमेर खान को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जालना, महाराष्ट्र इकाई का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया।

Abhishek Tripathi

जनसुनवाई कार्यक्रम संग संपन्न हुई,सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया,ग्राम सभा की खुली बैठक बुला कर जनसुनवाई करती सोशल ऑडिट टीम

Abhishek Tripathi

पत्रकार शशिकांत वारिसे पर हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए – इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment