जयप्रकाश वर्मा
देर होती है अंधेर नहीं कहा गया है कि सच्चे मन से भक्ति करने पर मूरादें जरुर पूरी होती है
आइए हम आप को एक सच्ची घटना के बारे में बताते हैं कि इस मंदिर की क्या है विशेषता
पनियरा : दिन पर दिन कीसी न कीसी की मनोकामनायें पूरी होती रहती है मां दरगाहें वाली के दरबार में आज भी एक अदभूत चमत्कार देखने को मिला दरगाहें धाम मे श्रद्धालूओं की भीड़ दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लोगों की मूरादें भी पूरी हो रही है ।यहां आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि जो भी यहां सच्चे मन से मां की भक्ति करता है और मिन्नतें मान लेता है तो मां उसकी मूरादें जरुर पूरी करती हैं।जंगल बांकी से आये हूए गूदन और उनकी पत्नी संजू ने बताया कि हम लोगों ने अभी कुछ ही दिन पहले माता जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और मां ने हमारी मिन्नतें मान ली और पूरी कर दीं जो मैं आप के सामनें खड़ा हूं ।
पूरी हूई मिन्नतें के उपलक्ष्य मे आज हम अपने सपरिवार सहित मां के दरबार में भंडारे का आयोजन किया हूं जो आप के सामनें है