Unity Indias

महाराजगंज

शांभवी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के टॉप टेन सूची में हुई शामिल लहराया परचम

महराजगंज :- महराजगंज जिले के सिसवां बाजार आरपीआईसी विद्यालय की 12 वीं की छात्रा शांभवी मद्धेशिया ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले में टॉप टेन सूची में 94.4 प्रतिशत 472/500 सर्वोच्च अंक प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है । शांभवी के पिता गोविंद मद्धेशिया माखन भोग ठूठीबारी के मिष्ठान के व्यवसायी है । वही इनकी माता सीमा मद्धेशिया एक अध्यापिका है । शांभवी की बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप टेन की सूची में रेंक आने पर परिजन रिश्तेदार , गुरुजन शिक्षकों आदि ग्रामीण लोगो की बधाई देने के लिए तांता लग गई । वही परिवार के लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी जताई व बिटियां के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । आरपीआईसी विद्यालय 12 वीं कक्षा की छात्रा शांभवी मद्धेशिया ने बताया कि मैं अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम में महराजगंज जिले में टॉप टेन सूची के रेंक आने पर बहुत खुश हूं । मैं आई ए एस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं । सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजन शिक्षकों को दिया। आईएएस बन कर देश की सेवा करना चाहती हूं ।

Related posts

भारतीय और नेपाली रुपया के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मिनी बाबाधाम इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर का डीएम और एसपी ने लिया जायजा

Abhishek Tripathi

नेत्रदान से बढ़कर कोई समाज सेवा नहीं: रक्तदानी लक्ष्मी सिंह जी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment