Unity Indias

Uncategorized

देर रात रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर दोनों गाड़ियों के चालक घायल

वेद प्रकाश दुबे

महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे के अस्पताल चौराहे के समीप ट्रक व रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से नगर का मुख्य मार्ग जाम हो गया दोनों गाड़ियों के चालक घायल सूचना पर पहुंची पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक नौतनवा नगर के अस्पताल तिराहे के समीप बीती रात गोरखपुर की तरफ से सोनौली के लिए जा रही रोडवेज की बस व नगर में स्थित रेलवे माल गोदाम से जा रही एक मालवाहक ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई बताया जा रहा है टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि रोडवेज का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वही ट्रक बिजली फोन के तारों को तोड़ ते हुए एक दुकान में घुस गई और एक खडी स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया सुबह घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई जिसके कारण स्कूली बच्चे और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

Related posts

काला साड़ी’ ने क्रॉस किए 75 मिलियन व्यूज, मिले 434K लाइक्स

Abhishek Tripathi

आसमान में दिखा अद्भुत नजारा चाँद जिसे देखने के लिए लोगो की भारी भीड़

Abhishek Tripathi

*अब पंचायतों का काम नहीं देखेंगे आरईडी इंजीनियर*

Abhishek Tripathi

Leave a Comment