Unity Indias

Search
Close this search box.
Uncategorized

66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज द्वार हल्दी डाली में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

वेद प्रकाश दुबे

महाराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा हरदी डाली में 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज के कमान अधिकारी वरुण कुमार की अगुवाई में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर सशस्त्र सीमा बल के पशु चिकित्सक डॉक्टर सुशांत शहाजी पारिकर द्वितीय कमान अधिकारी( चिकित्सा अधिकारी) के द्वारा 55 किसानों के 161 जानवरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें गलघोटू रोग खुर पका छपिया थनैली जैसे अनेक रोगो की जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया जिसमें बरगदही सुंडी खनुवा अरघा आदि गांव के पशुपालकों ने पहुंच कर अपने पशुओं का जांच करवाया व दवा प्राप्त किया निरीक्षक राजीव तिवारी ने उपस्थित लोगों को एसएसबी की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी वहीं शिविर संचालन के दौरान ग्राम प्रधान डाली गोपाल नारायण चौधरी वह ग्रामीणों ने एसएसबी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए एसएसबी कर्मियों का धन्यवाद किया शिविर के दौरान सहायक उपनिरीक्षक फतेह सिंह दिलीप कुमार ग्राम प्रधान बरगदही ग्राम प्रधान खानुआ मुख्य आरक्षी राजू सिंह आरक्षी रमेश कुमार राहुल कुमार सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

बच्चे को दूध पिलाने से न रोज़ा टूटता है, न ही वुजू – उलमा किराम

Abhishek Tripathi

जापान के प्रधानमंत्री पर एक दौरे मे बढ़ा हमला सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Abhishek Tripathi

काम करने वाले नौकर के पिता के निधन पर अभीनेता जैकी श्रॉफ ने पुणे जाकर मनाया शोक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment