Unity Indias

Uncategorized

जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा सकुशल हुयी सम्पन्न

अहमद रजा की रिपोर्ट

महराजगंज/सिसवा बाजार
जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 29 अप्रैल दिन शनिवार को प्रबंधक ओ ०ए०जोसेफ, प्रधानाचार्य चेरियन व प्रेमसागर चौबे के कुशल निर्देशन व शिवेंद्र सिंह,फणीन्द्र मिश्र, धनंजय मिश्र व मुन्ना पांडेय के देख -रेख में आयोजित हुई जो सुबह 11:30 से शुरू होकर 1:30 पर सकुशल सम्पन्न हुयी। इस बाबत विद्यालय के प्रबंधक ओ ए जोसेफ ने बताया कि कुल 362 परीक्षार्थी यहाँ पंजीकृत थे जिसमे 93 अनुपस्थित रहे,इस तरह 269 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी, जिनके बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर के 7 कमरों तथा फर्स्ट फ्लोर के 9 कमरों में की गयी थी।प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोठीभार थाने के एस आई रामभरत सिंह,हे का० उमेश गुप्ता, का०अंकुर सिंह,का० पंकज कुशवाहा व महिला का० आद्या राय सहित विद्यालय के भुवनेश्वर मिश्र, अरुण श्रीवास्तव,नितेश श्रीवास्तव अजय वर्मा,पुण्डरीक गुप्ता ,अशोक प्रजाति, सिनसी पीटर तथा अनिल पांडेय सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाओ की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related posts

बाबा साहेब ने देश को एकता के सूत्र में बांधा: सुशील टिबड़े़वाल

Abhishek Tripathi

एक सप्ताह बाद भी कोतवाली पुलिस ने नही की लेखपाल के खिलाफ कार्यवाई*

Abhishek Tripathi

15 अगस्त के मौके पर जगह जगह स्कूलोँ में बच्चों द्वारा फ़हराया गया तिरंगा झंडा।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment