Unity Indias

Uncategorized

मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने महराजगंज में एक विशाल जनसभा को किया सम्बोधित

मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने महराजगंज में एक विशाल जनसभा को किया सम्बोधित

मुन्ना अंसारी की रिपोर्ट

महराजगंज। दिनांक 29.04.2023 दिन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश सरकार के जनपद महराजगंज में आगमन/भ्रमण के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। थाना सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित कार्यक्रम स्थल तथा हेलीपैड,पार्किंग स्थल आदि के तैयारियों के सम्बन्ध में बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को समय से तैयारी पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त अधिकारी द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने पाये के संबंध में सभी को कड़े निर्देश दिये गये। साथ में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज मौजूद रहे‌। पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के उपरांत सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न होने की कड़ी से कड़ी हिदायत दी गई तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सुरक्षा की कड़ी नजर रखते हुए ड्यूटी के लिए अधिक से अधिक पुलिस बल का प्रबंध कर मुस्तैद किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज, क्षेत्राधिकारी गण कोतवाली प्रभारी निरीक्षक,सहित प्रशासनिक एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित/मौजूद रहे।

Related posts

15 अगस्त के मौके पर जगह जगह स्कूलोँ में बच्चों द्वारा फ़हराया गया तिरंगा झंडा।

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी को पत्र देते हुए महराजगंज एवं गोरखपुर के 23 वनटांगिया ग्रामों में पूर्ण विकास कराए जाने की माँग

Abhishek Tripathi

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

Abhishek Tripathi

Leave a Comment