Unity Indias

महाराजगंज

होटल में खाया पिया ,बिल मांगने पर मालिक समेत होटल कर्मियों को पीटा

महाराजगंज:
थाना कोतवाली अंतर्गत धनेवा – धनेई में स्थित बागबान होटल में कल रात कुछ मनबढ़ लोगो ने बकायदा होटल में खाया पिया और जब होटल कर्मियों द्वारा बिल मांगा गया तो मनबढ किस्म कुछ लोगो के द्वारा गाली गुप्ता दिया गया जब इसका विरोध होटल मालिक राजकुमार गिरी द्वारा किया गया तो उन्होंने होटल मालिक के साथ मारपीट किया और होटल मालिक के कपड़े फाड़ दिए ,जाते जाते जान माल की धमकी भी दिया। होटल में मौजूद अन्य लोगो द्वारा बीच बचाव किया तब जाकर उन लोगो ने होटल मालिक को छोड़ा जिसका यह पूरा मामला होटल के कैमरे में कैद हो गया है,वही होटल मालिक ने मंटू शाही,राजू सिंह,संतोष मिश्रा व नीरज तिवारी के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Related posts

महराजगंज के अधिवक्ताओं द्वारा कानपुर के जिला जज के खिलाफ खोला गया मोर्चा किया प्रदर्शन और की गई नारेबाजी

Abhishek Tripathi

फरेंदा तहसील बार काउंसिल चुनाव संपन्न, अष्टभुजा वर्मा नवनिर्वाचित अध्यक्ष

Abhishek Tripathi

ड्रग विभाग की छापेमारी मचा हड़कंप, मेडिकल दुकानों व क्लिनिको पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment