Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

बुद्ध पूर्णिमा 2023 ज्ञान के प्रतिरूप गौतम बुद्ध

वैशाख पूर्णिमा पर हर साल बुद्ध जयंती मनाई जाती है. इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस साल बुद्ध पूर्णिम 05 मई 2023 को है. महात्मा बुद्ध इस धरती पर एक ऐसे महान आध्यात्मिक गुरु हुए हैं, जिन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना कर दुनिया को शांति, करुणा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया.

भगवान गौतम बुद्ध के जन्मोत्सव को पूरी दुनिया में मनाया जाता है इस दिन भगवान बुद्ध की पूजा कर दूध से उनका अभिषेक किया जाता है, फूल चढ़ाए जाते हैं. बुद्ध पूर्णिमा पर दान-पुण्य करने का बड़ा ही महत्‍व माना जाता है।

बुद्धं शरणं गच्छामि। धम्मं शरणं गच्छामि।
संघं शरणं गच्छामि। बुद्धं शरणं गच्छामि।
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Buddha Purnima 2023 Wishes: ये ही शुभ बुद्ध पूर्णिमा कहने का नया ढंग है, इस विशेष पर्व पर अपनों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं संदेश

बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौके पर
आपको मन की शांति मिले
प्रेम और खुशियों के फूल खिले

Happy Buddha Purnima 2023 Wishes: ये ही शुभ बुद्ध पूर्णिमा कहने का नया ढंग है, इस विशेष पर्व पर अपनों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं संदेश

दिल में नेक ख्याल हो
और होंठो पर सच्चे बोल
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर
आपको शांति मिले अनमोल

न ही सुख स्थायी और न ही दुख।
बुरा समय आने पर उसका डटकर सामना करें
इस बुद्ध पूर्णिमा पर ईश्वर आपके दुख हरे

जीवन में कई संकट आयेंगे
पर बुद्ध की तरह शांत रहो
इस बुद्ध जयंती को दिल से मनाओ
मन की हर बात हर काम प्रेम से करो

सुख और दुख जीवन के रंग हैं
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग है
ये ही शुभ बुद्ध पूर्णिमा कहने का नया ढंग है

ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती
शुभ बुद्ध पूर्णिमा

सच का साथ देते रहो
अच्छा सोचो अच्छा कहो
प्रेम धारा बनकर बहो
बुद्ध पूर्णिमा की बधाई

Related posts

वनटांगिया ग्रामों में अधिकार पत्र से वंचित परिवारों को अधिकार पत्र दिलाने हेतु वनटांगिया विकास समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

भारत सरकार देश में समान कार्य और समान वेतन का कानून लागू करे- सतीश कुमार चतुर्वेदी

Abhishek Tripathi

बच्चे को दूध पिलाने से न रोज़ा टूटता है, न ही वुजू – उलमा किराम

Abhishek Tripathi

Leave a Comment