जिले के ग्राम सभा शितलापुर निवासिनी जैनब खातुन की एक माह की बच्ची को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी।जिसके उपचार हेतु परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए थे।जहां गंभीर स्थिति देख कर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।ए एल एम्बुलेंस पर तैनात EMT लालबहादुर और चालक नागेंद्र ने बच्चे को रास्ते भर आक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा देते हुए सकुशल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।इसकी जानकारी मंडल प्रबंधक शालीन सिंह ने दिया।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन डेढ़ से दो सौ लोगों को इस एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिल रहा है।पीडित परिवार के लोगों ने कहा कि ए एल एम्बुलेंस सेवा किसी वरदान से कम नहीं है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments