Unity Indias

महाराजगंज

पंक्चर टायर बदलते समय ट्राली पलटने से चालक की मौत

कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम बड़हरा महंथ के पास सोमवार दोपहर ईंट लदी ट्राली का पंचर टायर को बदलते समय लोडेड ट्राली पलट गई।जिसके निचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के ही ग्रामसभा रुद्रापुर के जंगल टोला निवासी अशोक( 42) ग्रामसभा दड़ौली स्थित एक ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादकर पुरैना के तरफ जा रहा था। जैसे ही वह बड़हरा महंथ गांव के पास पहुंचा तभी ट्राली का टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद अशोक ट्राली का टायर बदलने का प्रयास करने लगा। इसी बीच ट्राली के नीचे अशोक द्वारा लगाया गया जैक छिटककर निकल गया। जैक के हटते ही अशोक उस ईंट लदी ट्राली के नीचे दब गया। ग्रामीणों ने ईंट को हटाकर अशोक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक चालक की एक बेटी व दो छोटे बेटे हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोठीभार एसओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।

Related posts

आजादी के अमृत महोत्सव मेरा माटी मेरा देश के अंतर्गत एसएसबी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया कार्यक्रम आयोजित 

Abhishek Tripathi

चंद्रयान -3 के सफल लैंडिंग पर 75 मीटर तिरंगा यात्रा निकाला गया

Abhishek Tripathi

बिना नियम रोड पर दौड़ते बाइक की आज से चालान होगी तेज,यातायात माह आज से

Abhishek Tripathi

Leave a Comment