कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम बड़हरा महंथ के पास सोमवार दोपहर ईंट लदी ट्राली का पंचर टायर को बदलते समय लोडेड ट्राली पलट गई।जिसके निचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के ही ग्रामसभा रुद्रापुर के जंगल टोला निवासी अशोक( 42) ग्रामसभा दड़ौली स्थित एक ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादकर पुरैना के तरफ जा रहा था। जैसे ही वह बड़हरा महंथ गांव के पास पहुंचा तभी ट्राली का टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद अशोक ट्राली का टायर बदलने का प्रयास करने लगा। इसी बीच ट्राली के नीचे अशोक द्वारा लगाया गया जैक छिटककर निकल गया। जैक के हटते ही अशोक उस ईंट लदी ट्राली के नीचे दब गया। ग्रामीणों ने ईंट को हटाकर अशोक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक चालक की एक बेटी व दो छोटे बेटे हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोठीभार एसओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments