उत्तर प्रदेश परिवहन, यात्री कर सकेंगे अब टिकट बुक
डिपो की बसों में विगत कई दिनों से ETM की व्यवस्था बाधित थी जो अब फिर शुरू हो गई है बता दें कि डिपो की बसों में व्यवस्था बाधित होने की वजह से परिचालक को टिकट काटने में असुविधा महसूस होती थी वही स्टाफ आगे पहुंच जाते थे टिकट बुकिंग बसों में विगत कई दिनों से बाधित रहने के बाद, अब फिर शुरू हो गई है, उत्तर प्रदेश परिवहन के ऑफिसियल वेबसाइट के संचालन मे हफ्ते भर से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था उत्तर प्रदेश परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर लिया गया था हैकर्स के डिमांड 40 करोड बिटकॉइन की थी, इस घटना के बाद डाटा रिस्टोर करने में बीते दिनों वक्त लगे, इसके बाद अब उत्तर प्रदेश परिवहन की ऑफिशल वेबसाइट पूर्ण रूप से चालू कर दी गई है जिसके बाद अब टिकट बुकिंग समेत यात्रा में लोगों को सुविधा होगी प्रदेश समेत महाराजगंज जिले के यात्रियों को भी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।