Unity Indias

Uncategorized

निर्देशक अनुपम कुमार की आगामी फिल्म का टाइटल पोस्टर रिलीज

निर्देशक अनुपम कुमार की आगामी फिल्म का टाइटल पोस्टर रिलीज

अनुपम कुमार की आगामी फिल्म की तैयारी जोर शोर से मुम्बई में चल रही है! जिसकी टाइटल पोस्टर आज लांच कर दिया गया है! जिस फिल्म का टाइटल गन सिटी है जिसकी सूटिंग बरे पैमाने पे उत्तरप्रदेश के विभिन्न रमणीय लोकेशनो पे जल्द स्टार्ट किया जाएगा! इस टाइटल पोस्टर की बात करे तो पोस्टर काफी लाजवाब और बेहतरीन है! इस पोस्टर में तीन लोगों को दर्षाया गया है जिसमे से चश्मे के लुक में और पीछे घूम कर खड़े है और एक नाबालिक लड़का गन लेकर काफी गुस्से में दिख रहा है! इस टाइटल पोस्टर में तीनों आर्टिस्ट कौन कौन है या एक ही है इसकी जानकारी अभी शाष्पेंश रखा गया है! जो की आपको सिनेमाघरों में देखने के बाद ही पता चलेगा ये फिल्म फूल टू फूल एक्शन फिल्म है! जो कि आप सभी को काफी एंटरटेन करेगी!

इस फिल्म के निर्माता हरिनिथा फिल्म्स है! निर्देशक अनुपम कुमार है! डिओपी अमिताभ चंद्रा है! फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है! लेखक अंकित सिंह पटेल है! संगीत को अपने अलग अन्दाज में सजायेंगे म्यूजिक डायरेक्टर एस. कुमार ! एडिटर दिलीप प्रसाद है! डीआई बंटी है!

Related posts

प्रधान ने कराया ग्रामसभा में खर पतवार दवा का छिड़काव

Abhishek Tripathi

भारत श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट में मेजबानी करने के लिए महाराजगंज के लाल इरफान अली का हुआ चयन

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी को पत्र देते हुए महराजगंज एवं गोरखपुर के 23 वनटांगिया ग्रामों में पूर्ण विकास कराए जाने की माँग

Abhishek Tripathi

Leave a Comment