Unity Indias

महाराजगंज

एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

नीलमा पत्नी दुर्गेश मौजा लखीमा खास थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज की रहने वाली है नीलमणि यह आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले कमल पुत्र राम बहाल बिरजू उर्फ बृजेश वह शैलेश पुत्र कमल वह बसंती देवी पत्नी कमल के खिलाफ थाना श्यामदेउरवा में मारने व पीटने गाली गुप्ता देने के परिपेक्ष में प्रार्थना पत्र दिया था थाना श्यामदेउरवा में एनसीआर 32 बटा दो हजार अट्ठारह कायम हुआ था माननीय न्यायालय द्वारा समन जारी करने के बाद अजीतगढ़ माननीय न्यायालय की जमानत करा कर परंतु अभियुक्त बिरजू उर्फ बृजेश के उक्त मामले में अभी तक जमानत नहीं कराया है न्यायालय द्वारा बृजेश उर्फ बिरजू के खिलाफ एनबीडब्ल्यू तथा धारा 82 83 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है परंतु अस्थानी थाना व चौकी अभियुक्त के प्रभाव में है जिसके कारण से आदेश का अनुपालन नहीं हो पा रहा है इसी दौरान अभी मौका पाकर फरार हो गया है अभियुक्त के भगाने में रसूखदार का हाथ है उसी के शव पर अभी फरार हुआ है पीड़िता थाने पर गई तो उसे फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देने की धमकी दी गई सुलह करने के लिए पीड़िता पर दे

Related posts

180 शीशी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

मुहर्रम पर्व पर लोगों ने निकाली जुलूस.

Abhishek Tripathi

आशा कार्यकत्री विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय दिया धरना

Abhishek Tripathi

Leave a Comment