Unity Indias

महाराजगंज

मतगणना में नियुक्त एजेंटों को मिल रही धमकी 

मतगणना में नियुक्त एजेंटों को मिल रही धमकी

 

 

पुष्पलता मंगल पत्नी निरमेश मंगल नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी महाराजगंज ने आज डीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि कि दिनांक 13 2023 को श्रम की समेकित विद्यालय धन्यवाद एनेई महाराजगंज में मतगणना होना है जिनमें हमारे टेबल के लिए मतगणना अभिकर्ता हमारे द्वारा बनाए गए हैं जो निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया है जिसमें मेरे पति श्री निर्मित मंगल सहित मेरे कई एजेंटों के पास पुलिस या अन्य व्यक्तियों का फोन आया था जिसका नंबर क्रमसा 80 5271 4214 तथा 930 55 032 69 तथा 9453 25 6543 है वे लोग एजेंट का पूरा पता नोट कर रहे थे तथा धमकी दे रहे थे कि मतगणना में शामिल ना हो पुष्पलता मंगल ने डीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि निष्पक्ष मतगणना ना होने की शंका उत्पन्न हो रही है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उक्त नंबरों के प्रति कानूनी कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष गणना कराने की कृपा करें

Related posts

पीएम सूर्य घर योजना के लिए सीएससी केंद्र से करे आवेदन मिलेगी फ्री बिजली,सर्वे शुरू

Abhishek Tripathi

झांकी के साथ निकली कलश यात्रा

Abhishek Tripathi

प्रधानमंत्री की तानाशाही चरम पर लेकिन हम ना झुकेंगे, ना डरेंगे बल्कि लड़ेंगे – विजय कुमार श्रीवास्तव

Abhishek Tripathi

Leave a Comment