महाराजगंज

दिल्ली कमाने जा रहे दो युवक सड़क दुघर्टना में घायल।

 फरेंदा बृजमनगंज मार्ग पर लेहड़ा बाजार फुलमनहां के यूपी बड़ौदा बैंक मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर हो जाने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान ग्राम गउरा थाना उसका बाजार जिला सिद्धार्थनगर निवासी सुरेंद्र पुत्र झीनक और रोहित पुत्र रामनिवास के रूप में हुई। सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर सुरेंद्र और रोहित दिल्ली जाने के लिए आपने साथी के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए आनन्दनगर बाईक से जा रहे थे। अभी वह लेहड़ा बाजार फुलमनहां के यूपी बड़ौदा बैंक के पास पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ठोकर मार दी जिसमें दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद बाइक सवार अपनी बाईक छोड़ कर फरार हो गए। टक्कर की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े व घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजे।

इस सम्बंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि घायलों को ईलाज के लिए भेज दिया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई हैं।

Related posts

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज

Abhishek Tripathi

गुमती का ताला तोड़कर तीन हजार की चोरी

Abhishek Tripathi

जिला अस्पताल में 13 दलालों को किया गिरफ्तार , निजी अस्पताल संचालकों और मेडिकल वालों में मचा हड़कंप।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment