Unity Indias

महाराजगंज

सीबीएसई इंटरमीडिएट के घोषित नतीजो में सेक्रेड हार्ट स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत

महराजगंज:-सेक्रेड हार्ट सिनिअर सेकंडरी स्कूल निचलौल सीबीएसई इंटर के घोषित नतीजो में विद्यालय के राजवीर पाठक ने 91.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का मान बढ़ाया है।तो वही अमित गुप्ता 88.2% निशा रौनियार 88%शिवम चौधरी 85%राहुल चौधरी 82.4% सैफ रजा 81.6 %,निर्मल तिवारी 81% विकास द्विवेदी 80.6%,दीक्षा रौनियार 79.8%,ऋषिकेश द्विवेदी,79.8%,रिंकी गुप्ता 79.4%,मुस्कान गुप्ता,79.4%,अनिकेत कुमार पासवान 78%,ऋषभ अग्रहरि 78% अंक अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है।छात्र व छात्राओ के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबन्धक जीएन त्रिपाठी व सह प्रबन्धक आनन्द त्रिपाठी ने सभी गुरुजनों व छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जीएन गुप्ता,इरफान अंसारी,शशिन्द्र त्रिपाठी,सुशील ओझा,अरुण शुक्ला,मनीषा दत्ता,अमित मिश्रा,शैलेश उपाध्याय,आदि उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य तनमय चक्रवर्ती ने सभी सफल छात्र व छात्राओ को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

हेरिटेज इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चो ने मनाई 77वी वर्षगांठ, दिखाई अपनी कला

Abhishek Tripathi

इंजेक्शन लगते ही मरीज की मौत पुत्री का रो रो कर बुरा हाल लगाए गंभीर आरोप

Abhishek Tripathi

नेपाल में डकैती का प्रयास, तीन भारतीय नागरिक गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment