अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महाराजगंज का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल से जुड़े सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर उत्साह बढ़ाया गया।
नगर निकाय चुनाव में परतावल परतावल नगर पंचायत के अध्यक्ष व्यापार मंडल नगर इकाई के संरक्षक रहे श्री सतीश चंद्र मद्धेशिया जी बने
घुघुली व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रहे श्री संतोष जयसवाल जी (निर्दल) घुघुली नगर पंचायत के अध्यक्ष बने
घुघुली व्यापार मंडल से संरक्षक रहे श्री राजेश जयसवाल जी चौथी बार सभासद निर्वाचित हुवे।
व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष श्री सदरे आलम जी (निर्दल ) महाराजगंज सिविल लाइन से सभासद हुए ।
सदर नगर इकाई के उपाध्यक्ष रहे श्री आलोक गुप्ता जी (निर्दल) गांधीनगर से निर्वाचित सभासद हुए।
पनियरा व्यापार मंडल के नगर मंत्री श्री राजेश गुप्ता जी शहीद भगत सिंह नगर से सभासद के रूप में निर्वाचित हुए।
मनोबल बढ़ाने वालों में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, जिला प्रभारी अजय राज कसौधन, जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ गुप्त, जिला कोषाध्यक्ष मृत्युंजय धामिया, जिलामंत्री गुड्डू तिवारी,नगर अध्यक्ष हरिद्वार गुप्त, परतावल नगर अध्यक्ष बलराम गुप्ता, महामंत्री नागेश कसौधन, कोषाध्यक्ष महाजन कश्यप, संरक्षक मनोज शुक्ला , घुघुली सरंक्षक मोहन सिंह , जिला संगठन मंत्री पंकज जायसवाल जी सहित बहुत से व्यापारी साथी उपस्थित रहे।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments