पीएसीएल कंपनी में जमा निवेशकों के पैसे के भुगतान हेतु काउंटर खुलवाने के संबंध में दिया डीएम को ज्ञापन
प्रथम प्रार्थी जयप्रकाश पटेल, श्याम सुंदर वर्मा ,दीपचंद अग्रहरि, नाथू पटेल, अयोध्या प्रसाद आदि लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई का कुछ अंश पेट काटकर बच्चों की शादी पढ़ाई मकान बनवाने एवं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जमा किया गया था इनका भुगतान आज तक नहीं हो पाया उपरोक्त राशि जमा धन के भुगतान से ही सारी आवश्यकता पूरी करने पर निर्भर था परंतु भुगतान न होने से सारा सपना धरा का धरा रह गया जनता समस्याओं का समाधान के मद्देनजर वर्तमान सरकार एक्ट 2019 को लागू कर समस्त रजिस्टर्ड कंपनियों में जमा राशी को भुगतान करना सुनिश्चित किया गया है