तेतरी देवी पत्नी स्वर्गीय पूर्णमासी ग्राम पिपरा बाबू थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज का निवासिनी है प्राथमिकी खेत को नंदलाल पुत्र बद्री गिरिजेश पुत्र स्वर्गीय किशोर राजेंद्र पुत्र नंदलाल छठ पूजा पलक धारी नन्हे पुत्र राम संवारे कन्हैया पुत्र बद्री एक गोल बनाकर दिनांक 14 मार्च 23 को दिन में 12:00 बजे खेत में जाकर मेड तोड़कर खेत में मिला दिए और जमीन कब्जा कर लिया गया प्राथमिक तेतरी देवी को सूचना मिली तो खेत में गई तो देखा कि सारी जमीन कब्जा कर ली गई है प्रार्थना को बोलने पर अभियुक्तों ने मारा पीटा जिसको लेकर प्रार्थिनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें 151 के तहत कार्रवाई की गई लेकिन अभियुक्त को जान से मारने की धमकी मिल रही है प्रार्थी ने डीएम से लगाई गुहार
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments