पालघर।
नालासोपारा पूर्व के तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत तुलिंज रोड स्थित बहुजन विकास आघाडी के पदाधिकारी अमित वैद्यय के कार्यालय में टैंकर घुस गया।
जिससे तुलिंज रोड पर भारी ट्राफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। ,,हालांकि किसी हताहत होने की घटना नही मिल पाई है।
टैंकर की रफ्तार इतना तेज था कि वह रोड पर स्थित फुटपाट को तोड़ कर बिल्डिंग में बने आफिस में घुस गया।