Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

11 हजार वोल्ट का तार घर के पीछे झुके होने की शिकायत के बाद भी बदला नहीं गया न ही तार को पूरी तरह से दुरुस्त किया गया

निचलौल क्षेत्र अंतर्गत कटहरी खुर्द टावर के पास 11 हजार वोल्ट का तार घर के पीछे झुके होने की शिकायत के बाद भी बदला नहीं गया न ही तार को पूरी तरह से दुरुस्त किया गया कई वर्षों से घरो से पीछे झुका हुआ है जिससे ग्रामीणों मे दुर्घटना का भय बना हुआ रहता है अरुण पांडे,शुभम पांडे गुड्डन मद्देशिया,आदि ने बताया कि झुके जर्ज़र होने से दुर्घटना का भय बना रहता है अगर जर्ज़र तार के बिच मे एक विद्युत पोल लग जाए तो काफ़ी हद तक दुर्घटना से बचा जा सकता है वहीं शुभम पांडे ने बताया कि मेरे लोडिंग ट्रक माल लेकर आते जाते रहते है हमेशा 11हजार के जर्जर तार से दुर्घटना का भय बना रहता है और दर्जनों घरो के पीछे से 11हजार वोल्ट का जर्जर तार गया है अगर समय से झुके तार के बीच मे विद्युत पोल नही लगया तो बड़ी घटना हो सकती है इस विषय मे जे ई सुजीत चौरसिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही झुके तारों दुरुस्त करवा दिया जाएगा

Related posts

पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरुकता माह का किया गया भव्य समापन

Abhishek Tripathi

मरीजों की निःशुल्क हुई जांच, स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

Abhishek Tripathi

गम्भीर धाराओं में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment