वसई विरार महानगरपालिका प्रभाग समिति एफ के अंतर्गत के रहवासी परेशान है, रोड, नाला, रोड लाइट, कचरा डिब्बा, वा अन्य समस्याओं से लेकिन भ्रष्ट महानगरपालिका के अधिकारियों को कुछ दिखाई नहीं देता है,
नालासोपारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कई अर्जी दी गई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है,
घरपट्टी ( प्रॉपर्टी टैक्स ) को लेकर लोगो का घर दुकान तोड़ दिया गया और टैक्स वसूला गया लेकिन जिस सुविधाओं का टैक्स वसूला गया है उस सुविधा से वंचित है प्रभाग समिति एफ के रहवासी,
वसई विरार महानगरपालिका के भ्रष्ट अधिकारी सिर्फ भूमाफियाओं को संरक्षक देने का काम कर रहे है अवैध निर्माण कार्य से वसूली करके अपना घर भर रहे है लाखों स्क्वायर फुट प्रत दिन अवैध निर्माण कार्य होता है महाराष्ट्र राज्य का महसुल विभाग की चोरी मिलकर महानगरपालिका करती है,
ये सबको लेकर कई अर्जी दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई है,
इसलिए नालासोपारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कुर्सी छोड़ो अभियान आंदोलन रखा गया है आज 17 मई को,
अगर आंदोलन के बाद भी कार्रवाई नही हुई तो जल्द ही आमरण अनशन किया जाएगा।
Related posts
- Comments
- Facebook comments