प्राथमिक विद्यालय चिउरहा क्षेत्र सदर,महाराजगंज में ग्रीष्मावकाश के पूर्व कक्षा 4 एवं 5 के बच्चों को वाट माप, तौल, खरीदारी, रुपए का मूल्य एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों की पहचान के लिए विद्यालय में एफ एल एन कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा शिक्षण हेतु सब्जी बाजार का आयोजन बच्चों के बीच किया गया ।बच्चों को किलोग्राम ग्राम एवम रुपए के अनुपात में सब्जी की खरीदारी कैसे करें, इसका प्रयोग बच्चों द्वारा स्वयं किया गया । इसी के साथ नवप्रवेशी बच्चों को स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम से जोड़ते हुए उनको विभिन्न प्रकार की सब्जियों की पहचान तथा गिनती और एक से अधिक समान वस्तुओं को जोड़ने और घटाने की अवधारणा का ज्ञान कराया गया । एफएलएन और स्कूल रेडिनेस की नोडल अध्यापिका अर्चना चौबे द्वारा एफ एल एन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को तराजू, वाट , माप आदि के बारे में बताया गया तथा पॉलिथीन के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया कि इसके जगह पर जूट या कपड़े के बने झोले या थैले का प्रयोग दैनिक जीवन में वस्तुओं को रखने हेतु करना चाहिए । प्रधानाध्यापिका ज्ञांती देवी ने सब्जियों के महत्व और उसकी पौष्टिकता के बारे में तथा उससे गणित की विभिन्न संक्रियाओं के बारे में उपयोगी बताया ।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सब्जी बाजार का नाट्य रूप रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया ।बच्चे इस तरीके से शिक्षण से बहुत खुश थे । नोडल शिक्षिका अर्चना चौबे ने सभी बच्चों को व्यवस्थित करके इस प्रकार से रोचक ढंग से कक्षा शिक्षण के लिए तैयार कराया ।विद्यालय की सहायक अध्यापिका जुबैदा शिक्षा मित्र पूनम त्रिपाठी ,अंबिका पटेल और विद्यालय की सभी रसोइयों ने इस रोचक कक्षा शिक्षण में अपना सहयोग दिया ।
Related posts
- Comments
- Facebook comments