Unity Indias

Search
Close this search box.
महाराजगंज

निर्माण हो रहे पानी टंकी को रोकने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्राचीन काली मंदिर धार्मिक स्थल छठ घाट बगहा बाबा स्थान एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि निर्माण हो रहे पानी की टंकी को रोकने के संबंध में ग्रामीणों ने दिया डीएम को ज्ञापन बता दें कि ग्राम सभा ग्राम पुर पोस्ट उसका थाना पनियारा तहसील जनपद महाराजगंज के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए यह बताया कि ग्राम सभा के वर्तमान ग्राम प्रधान सलीम अली पुत्र अब्बास मुस्लिम समुदाय होने के कारण ग्राम सभा के हित एवं हिंदुओं की आस्था से जुडी जमीन जिसका उपयोग ग्रामवासी काफी समय से करते चले आ रहे हैं इस भूमि पर ग्राम सभा में होने वाले मंगली यह कार्य एवं बारात वगैरह का खराबी होता है इस जमीन पर वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई करते हुए पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है ऐसे में पानी की टंकी का निर्माण होने से धार्मिक स्थल काली मंदिर छठ पूजा बगहा बाबा स्थान एवं विद्यालय प्रांगण की सारी व्यवस्था पूर्ण रूप से बारिश हो जाएगी अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि समस्त साथियों को दृष्टिगत रखते हुए पानी की टंकी के निर्माण को हर दिशा में हटवाने की कृपा करें रुकवाने की कृपा करें

Related posts

11 हजार वोल्ट का तार घर के पीछे झुके होने की शिकायत के बाद भी बदला नहीं गया न ही तार को पूरी तरह से दुरुस्त किया गया

Abhishek Tripathi

प्रति वर्ष बाढ़ आने पर दर्जनों गांवों का आवागमन होजाता है बाधित,संबंधित अधिकारी मौन

Abhishek Tripathi

स्वामित्व योजना: ड्रोन से हुआ आबादी सर्वे

Abhishek Tripathi

Leave a Comment