बरगदवा गांव के हरदी टोला में छापेमारी के दौरान बरामद हिरण का सींग
महराजगंज: बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी टोला में एक व्यक्ति ने घर में हिरण के सींग की सजावट करना भारी पड़ गया। एसएसबी, वन विभाग व बरगदवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुखबिर के सूचना के आधार पर टीम ने बरगदवा गांव के हरदी टोला में नर्मदा चौधरी(बुलेट बाबा) के घर पर छापेमारी कर हिरण की छह सींग बरामद की है। सभी सींग 10 वर्ष से अधिक पुरानी बताई जा रही हैं। उसे घर की दीवारों पर सजावट के लिए लगाया था।
आरोपित को हिरासत में लेकर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। छापेमारी के दौरान सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के मधवलिया रेंजर अजित कुमार तथा एसएसबी के उपनिरीक्षक डीके मजूमदार ने बताया सजावट के लिए सभी सींग को दीवार में लगाया गया था जिन्हें खोदवाकर निकाला गया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।