क्राशर:एसएसबी सीमा बल एवं मानव सेवा संस्थान व विद्यालय के अध्यापक व बच्चों द्वारा किया गया विभिन्न प्रजातियों का पौधारोपण
महराजगंज:- ठूठीबारी आदर्श बाल विद्या मंदिर के प्रांगण में एसएसबी वाव मानव सेवा संस्थान के तरफ से विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडे सहित सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं, व विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रजातियों का हुआ पौधारोपण एसएसबी द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर उपस्थित एसएसबी के प्रभारी अजय हुड्डा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया है। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को यह बताया गया है कि हमारे जीवन में एक पौधा का क्या महत्व होता है। अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाएं और उसे अपने संतान की तरह पाल पोस कर बड़ा करें। अगर हम लोग सभी मिलकर इस रास्ते पर चलें और एक एक पौधा का रक्षा करने का जिम्मा हर एक व्यक्ति उठा लें तो हम लोगों को आने वाले समय में पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से रोकने में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। बरसात व कड़ाके की धूप देखने को मिल रही है। साफ संकेत है कि पर्यावरण धीरे-धीरे अपना संतुलन खोता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम लोग विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों का पौधा रोपण किये है। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक फुलेश्वर वर्मा, आदर्श बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडे, रामेश्वर चौधरी ,जयचंद प्रसाद ,संतोष पांडे ,त्रिभुवन यादव, किशोर कुमार त्रिपाठी ,राजन धवल ,सुरेश मद्धेशिया, मानव सेवा संस्थान केंद्र प्रभारी वरुण मिश्रा ,मुख्य आरक्षी सामान्य मंजू एस एम, सामान्य आरक्षी/महिला सुमित्रा बहन, मीरा देवी,सामान्य आरक्षी शंकर लाल आदि रहे।