Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

शिकार की तलाश में गांव में पहुंचा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

क्राशर:-एक पालतू कुत्ते को तेंदुआ ने अपना निवाला बनाया

महराजगंज:- सोहगीबरवा वन प्रभाग के मधवालिया रेंज अंतर्गत बसौली बीट से सटे सुकरहर गांव के समीप एक तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव के आबादी क्षेत्र में पहुंच गया और एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की बुधवार को शिकार की तलाश में एक तेंदुआ अपने शावको के साथ ग्रामसभा सुकरहर के आबादी क्षेत्र में पहुंच गया और एक पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। तेंदुए के चंगुल में फंसे कुत्ते की आवाज सुनकर ग्रामीणों के शोर शराबे के बाद तेंदुआ कुत्ते को लेकर नदी से सटे झाड़ियों में लेकर चला गया। ग्रामीणों ने समूह में लाठी डंडा लेकर काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चल सका। जिसको लेकर ग्रामीण भयभीत है। बता दे की तेंदुआ के नदी किनारे पग चिन्ह भी मिले है। इस बाबत मधवलिया रेंज वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया की ग्रामीणों को समूह में जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है तेंदुए की तलाशी के लिए टीम भेज दिया गया है पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

तालाब की नीलामी को लेकर गौड़ सभा के लोगों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन।

Abhishek Tripathi

कस्टम और एस एसवी की संयुक्त छापेमारी में 11टन विदेशी मक्का बरामद

Abhishek Tripathi

फॉगिंग करवाने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment