सोनौली-महाराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के सोनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत 82 ग्राम हिरोइन के साथ पुलिस द्वारा महिला को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ महराजगंज के द्वारा भारत- नेपाल बॉर्डर सीमा पर चल रहे मादक पदार्थ शराब की अवैध तस्करी के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह के नेतृत्व में संयुक्त अवैध तरीके से की जा रही तस्करी की रोकथाम के अन्तर्गत चेकिंग के दौरान अभियुक्त शान्ती देवी पत्नी ज्ञानचन्द्र निवासी हरदीडाली मुर्दहिया टोला थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र लगभग 55 वर्ष को 82 ग्राम नजायज हिरोईन के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।जिसकी कीमत शेयर बाजार में लगभग 70 हजार लगाया जा रहा है।इसी क्रम में पुलिस ने अभियुक्ता(महिला) को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम मेंउप निरीक्षक गंगाराम यादव (चौकी प्रभारी खनुआ), अंकित कुमार सिंह (चौ0प्र0 सोनौली ),हे0का0 रमाशंकर यादव,कान्स0 मनीष सिंह,कान्स० विशाल सिंह,कान्स0 मनीष कुमार सिंह,कान्स0 संजीव कुमार सिंह,महिला कान्सटेबल सरोज सिंह तथा एसएसबी के
सहायक कमाण्डेण्ट परमात्मा सिंह, और निरीक्षक राजीव तिवारी व हे0का0 जी0डी0 रामतिलक मौर्य एवं कान्स0 जी0डी0 मोहम्मद रहमतुल्लाह आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments