जयप्रकाश वर्मा
पनियरा : विकास खण्ड पनियरा के ग्राम पंचायत विशुनपुरा मे ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण किया गया जिसमें विशुनपुरा में ग्रामीणों ने अपनी समस्या जैसे विधवा पेंशन , बृद्धा पेंशन ,विकलांग पेंशन , के लिये चौपाल लगाकर ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज वर्मा नोडल अधिकारी कृषि रक्षा अधिकारी महराजगंज समाजकल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्रीमती प्रकृति नायक द्वारा तत्काल समस्या का समाधान किया गया ।
ग्रामीणों से ग्राम सभा के समग्र विकास के लिए चर्चाएं भी की गई वहीँ ग्राम पंचायत में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों का मकान बनाये गये हैं उनका आज ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी तथा प्रधान प्रतिनिधि श्यामसुंदर वर्मा द्वारा आज गृह प्रवेश कराया गया।
चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित आलमगीर खां, बालकेशा ,राम अचल चौहान, कतवारू चौहान, राजेन्द्र चौहान बासदेव चौहान, राम अवध वर्मा ,अदालत वर्मा ,छविलाल पाल आदि लोग उपस्थित रहे।