बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के बैनर तले कलाकारों का एक प्रतिनिधिमंडल कला एवं संस्कृति मंत्री से मिला और अपनी 10 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री जितेन्द्र राय ने डेढ़ से दो महिने का समय लेते हुए आश्वासन दिया कि आपकी मांगों पर अवश्य ही विचार किया जाएगा | कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय को बीसीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकपूर शाही, समाजसेवी संजय सिंह,एक्टर विजय राज यादव , एवं मीडिया सलाहकार राहुल खन्ना ज्ञापन सौंपने गये | बताते चलें कि विगत दो जुलाई को बिहार भर के कलाकार श्रीराम उत्सव हाॕल पटना में एकत्र हुए और अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया | मुख्य रूप से बीसीएसएस के राष्ट्रीय संरक्षक लोकगायक भरत शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनेता राजकपूर शाही, उपाध्यक्ष के के गोस्वामी, राष्ट्रीय महासचिव धनंजय चौबे, राष्ट्रीय सचिव अनिकेत मिश्रा, फिल्म निर्माता आजेश मिश्रा, अजीत कुमार विश्वकर्मा, कामेडियन रोहित सिंह मटरू, अभिनेता महेश राजा, अभिनेत्री प्रिया सिंह सहित हजारों कलाकार उपस्थित थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म निर्माता विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने किया और मंच संचालन अभिनेत्री संगीता सिंह और अभिनेता अमित तिवारी ने किया |
बहरहाल बिहार में फिल्म सीटी, फिल्म निर्माण को उद्योग का दर्जा, शुटिन्ग पर सब्सिडी जैसी 10 मांगों को लेकर बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति (बीसीएसएस) ने एक मुहिम छेड़ रखी है | राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकपूर शाही ने बताया कि सरकार ने हमारी बात सुन ली है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है साथ ही राष्ट्रीय महासचिव धनंजय चौबे ने ये पुछे जाने पर कि अगर सरकार मांगों को नही मानती है तो उसके बाद क्या | इस पर श्री चौबे ने बताया कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार हमारी बात नही मान लेती ।|
Related posts
- Comments
- Facebook comments