बता दें कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा जनपद महाराजगंज की जिला कार्यकारिणी द्वारा समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय से दिनांक 27 जून 2023 को निस्तारण हेतु निवेदन किया था तथा अपर जिलाधिकारी महोदय से दिनांक 22 जनवरी 2023 वह पुणे 24 मई 2023 को मुलाकात कर संकड़ समस्या को निस्तारण हेतु ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया था किंतु आज तक किसी एक भी समस्या का समाधान हेत किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई नही लेखपाल संवर्ग की समस्याओं को समाधान हेतु किसी प्रकार की कार्रवाई की गई नही लेखपाल संवर्ग की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया जिसके कारण लेखपाल संवर्ग आक्रोशित है यहां तक की शिकायतों के निस्तारण में लेखपाल रिपोर्ट, सही निस्तारण के बावजूद गलत तरीके से साइट पर अपलोड करने के कारण जनपद के पास लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन बाधित किया गया है अभी कोई और करें सजा किसी और को मिले महोदय कहां का न्याय है उन लोगों ने यह मांग की जिलाधिकारी महोदय से शाखा जनपद महाराजगंज सातों लेखपालों का माह जून 2023 का वेतन तत्काल भुगतान कराया जाए
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments