Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

केन्द्र की नौ साल पूरा होने पर सदर विधायक ने सरकार के कार्यों एवं योजनाओं शिक्षकों के बीच की चर्चा

महाराजगंज। (मुन्ना अन्सारी) केंद्र की मोदी सरकार के नौ सालv पूरा होने पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने स्थानीय गणेश शंकर स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षको से मिलकर पत्रक सौंपा और सरकार के कार्यों एवम् योजनाओं की चर्चा की । सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने सरकार को हर मोर्चे पर सफल बताया।उन्होंने कहा कि 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्हें प्रधानमंत्री बने 9 साल पूरे हो रहे हैं । इस दौरान देश में अर्थव्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा और खेती-किसानी में व्यापक परिवर्तन हुआ।अमृत काल के पहले बजट की योजनाओं-घोषणाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी में बजट शिक्षा प्रणाली को पहले की तुलना में अधिक व्यावहारिक और उद्योगोन्मुखी बनाएगा।विधायक ने कहा कि जनता ने नौ साल पहले प्रचंड बहुमत के साथ जो सरकार चुनी थी वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरी है। पीएम मोदी ने बिना रूके 24 घंटे जनता के हितों के लिए काम किया है । पीएम ने इस सोच के साथ काम किया है कि 140 करोड़ नागरिकों तक सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे । आज भारत विश्व पटल पर अपनी नई मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाता है। हर दिशा में सेवाभाव से काम करते हुए हम विश्व के सबसे युवा लोकतंत्र को नई उम्मीदों के साथ बुलंदियों पर ले जाएंगे। देश ने इन नौ वर्षों में यह देख लिया कि शोषितों और वंचितों को हर हाल में उनका हक मिलेगा।प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार को देश की सत्ता में काबिज हुए आज 9 साल पूरे हो रहे हैं। इन नौ सालों में काफी कुछ बदल गया है।देश की जीडीपी दोगुनी हो गई है। आम आदमी की सालाना कमाई भी दोगुनी हो गई है।शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है।समय समय पर मन की बात से विद्यार्थियों का भी उत्साहवर्धन हमारे प्रधानमंत्री जी करते रहते है।कार्यक्रम में जितेंद्र पाल सिंह, शिक्षक अमरेंद्र शर्मा, अखिलेश्वर राव, कामाख्या जायसवाल, डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव, दिनेश पांडेय, रत्ना द्विवेदी, अभिलाषा शर्मा, महबूब आलम, मोइन आरिफ अंसारी, राजेश मिश्रा के अलावा तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Related posts

नेत्रदान से बढ़कर कोई समाज सेवा नहीं: रक्तदानी लक्ष्मी सिंह जी

Abhishek Tripathi

दंतेवाड़ा में शहीद वीर बिजय कुमार के स्मृति में बनाए गए स्मारक का सिसवा विधायक ने किया लोकार्पण ।

Abhishek Tripathi

अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment