Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
मनोरंजन

25 अगस्त को रिलीज होगी निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फ़िल्म संघर्ष 2

इंतजार की घड़ियां खत्म करते हुए भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 के निर्माता रत्नाकर कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से फिल्म को 25 अगस्त को रिलीज करने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ उन्होंने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का एक नया पोस्टर सांझा किया है, जिसमें खेसारी अपने माचो लुक में रस्सियां खिंचते हुए नजर आ रहे हैं। वही पोस्टर में 25 अगस्त रिलीज डेट लिखी हुई है। संघर्ष 2 की रिलीजिंग की घोषणा से फैंस के बीच मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, क्योंकि काफी लंबे वक्त से खेसारी के फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हुआ है।
हाल ही में में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। संघर्ष 2 के ट्रेलर को दर्शकों ने अब तक 8.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 256kसे ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। ट्रेलर में खेसारी का एक्शन एक एक डायलॉग दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है। वही मेघाश्री का गृहणी वाला लुक उसके ऊपर माही श्रीवास्तव का पुलिसिया अवतार दोनों ही कमाल के दिखे रहे हैं। देशभक्ति से परिपूर्ण वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी संघर्ष 2 खेसारी लाल यादव की अब तक कि सबसे जबरदस्त फिल्म होने वाली है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के कॉमेंट बॉक्स कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है।
निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि हमने फिल्म को रिलीज करने का मन बना लिया है क्योंकि इतनी बेहतरीन फिल्म के लिए हम दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करा सकते हैं। इसलिए हम फिल्म को अगले महीने की 25 तारीख यानी कि 25 अगस्त को पूरे भारत मे एक साथ रिलीज करने जा रहे हैं। दर्शकों से अपील है कि वे फिल्म को सिनेमाघरों में आ के देखें। जिससे भोजपुरी इंडस्ट्री को सपोर्ट मिल सके। वैसे भी ऐसी फिल्में देखने का मजा सिनेमाघरों में ही होता है।

वही खेसारी ने भी दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है और कहा कि हम बहुत ही मेहनत से सिनेमा बनाते है। आप सब इसे सिनेमाघर में जाकर देखने से हमें लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई है।

लिंकः https://youtu.be/TgGVOYwis5I

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है। संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।
फिल्म का लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, राइटर वीरू ठाकुर, स्पेशल थैंक्स डी सिंह( बैंकाक), डीओपी आरऑयर प्रिंस, बिजनस हेड इमरोज़ अख्तर, एडिटर एस राय,एक्शन दिलीप यादव, एस मलेश एंड नियोंग(बैंकाक), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री एंड एमके गुप्ता, आर्ट अंजनी तिवारी, स्पेशल थैंक विनोद यादव, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान, पीआरओ ब्रजेश मेहर, रंजन सिन्हा, रामचंद्र यादव, मार्केटिंग विजय यादव, स्टिल फ़ोटो पंकज सिंह,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसत, महेश उपाध्याय, अखिलेश राय, लाइन प्रोड्यूसर(बैंकॉक) कुलबीर भाटिया है।

Related posts

खाकी वर्दी में पोस्ट हुआ वायरल भोजपुरी मर्दानी यामिनी सिंह बनी आईपीएस

Abhishek Tripathi

अभिनेत्री से बनी निर्मात्री ‘ सोनालिका प्रसाद ‘ पहली फिल्म ” मेरे हम सफर

Abhishek Tripathi

फिल्म कलयुग के राम का मुंबई में हुआ स्क्रीनिंग

Abhishek Tripathi

Leave a Comment