Unity Indias

महाराजगंज

निचलौल पुलिस द्वारा चोरी की चार बाइक के साथ दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

निचलौल – महराजगंज ।जनपद महराजगंज के थाना स्थानीय निचलौल पुलिस द्वारा चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में वांछितों /वारंटीओं अभियुक्तों व बदमाश चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “आॅपरेशन बज्र” के अनुपालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना अध्यक्ष के मार्गदर्शन में दिनांक 16 /07 2023 को वाहन चोरी में सक्रिय अपराधी को थाना निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करते हुए दो अभियुक्तों को जिनका नाम मोनू अली पुत्र अली शेख ग्राम पंचायत रेंगहिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज व इंद्रकमल कुमार उर्फ सोनू पुत्र राधेश्याम गौड़ निवासी ग्राम बसहियां थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी राष्ट नेपाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से 4 मोटरसाइकिल व 3250 रुपये भारतीय और 350 रुपए नेपाली मुद्रा बरामद किया गया। इस संबंध में निचलौल थाने पर मु०अ०स० 327/23 धारा 411/413/419/420/489 भादवि0 दर्ज कर उक्त अभियुक्तों को माननीय न्यायालय चालान कर दिया गया।

Related posts

मानक विहीन सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Abhishek Tripathi

महंत बाबा अवैधनाथ जी महाराज मिनी स्टेडियम बरवाकला में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2023 का समापन

Abhishek Tripathi

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment