अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर पाबंदी
महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली प्रांगण में मोहर्रम त्योहार को लेकर एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा व सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोग के साथ ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व सम्भ्रांत व्यक्तित मौजूद रहे।
इस मौके एसडीएम ने कहा कि न्यायालय व शासन के आदेशनुसार कोई भी व्यक्ति त्योहार में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नही करेगा। 12 फीट से ऊंचा ताज़िए का निर्माण नहीं करेगा। परंपरागत जिन रास्तों से जुलूस निकलती थी उसी रास्ते से का प्रयोग करे जिससे किसी को असुविधा ना हो। सीओ निचलौल ने कहा कि यह प्रेम,भाईचारे का त्योहार है।जो आपसी प्रेम भाव को बढ़ाता है। किसी ने भी त्योहार में खलन डालने की कोशिश की तो कार्यवाही की जाएगी। भारत विविधताओ का देश है। यहाँ सभी धर्मों को समान अधिकार है। इस दौरान कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में कुल 65 ताजियादारो के ताजिया निर्माण किया है। हमें सभी धर्मों के त्योहार मिल-जुलकर मनाने चाहिए। जिससे शांति और अमन बरकरार रहे। इससे भाईचारे की भावना बढ़ती है। इस मौके पर सुकरहर के तजियादार अलाउद्दीन ने कहा कि पिछले साल 12 फीट का ताजिया निर्माण किया जो इस साल 35 फीट का बनाना चाहता हूं जिसे एसडीएम ने एक शायर से खारिज कर दिया। इस दौरान एसएस आई अरुण दुबे, एसआई राजेश सिंह,एसआई अजय कुमार, एसआई लाल मणि दूबे, एसआई रविंद्र तिवारी , एसआई प्रभाकर सिंह, लक्ष्मीपुर खुद चौकी इंचार्ज रण विजय, गौतम चौधरी, अनिल यादव, दिनेश यादव, निजामुद्दीन राइन, अली अहमद,ग्राम प्रधान युनुस अली, अलीरजा, नवी हसन, जलील अहमद, कमलेश साहनी, मुन्ना गुप्ता, जाकिर खान, जलालुद्दीन, अनवर, महबूब, आफताब, मनौअर, मारूफ खां, भवन प्रसाद गुप्ता, ऋषिकेश यादव सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।