महराजगंज:-ठूठीबारी में 16 माह पूर्व अवैध नशीली दवाओं को बेचने के आरोप में सील हुए कस्बा स्थित एक मेडिकल स्टोर का ताला कोर्ट के आदेश पर अधिकारियों ने शुक्रवार को खोला दिया है।
औषधी निरीक्षक शिव कुमार नायक ने बताया की बीते 28 जनवरी 2022 को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री के आरोप में कस्बा स्थित साई मेडिकल को सील किया गया था।कोर्ट के निर्देशन के बाद नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी व कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल का ताला खोल संचालक को खोल दिए गया।
करीब 16 माह पूर्व अवैध नशीली दवाओं की बिक्री के आरोप में सील कर दिया था।
औषधी निरीक्षक शिव कुमार नायक ने बताया की बीते 28 जनवरी 2022 को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री के आरोप में ठूठीबारी कस्बा स्थित साई मेडिकल को सील किया गया था।कोर्ट के निर्देश के क्रम में दिन शुक्रवार को नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी व कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में सील किए गए साई मेडिकल का ताला खोल कर संचालक को हैंड ओभर किया गया।
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments