Unity Indias

महाराजगंज

शिक्षक संग अभिभावक की बैठक

महराजगंज:- ठूठीबारी कस्बे में संचालित प्राथमिक विद्यालय ठूठीबारी प्रथम में शिक्षक-अभिभावक की बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में विद्यालय में नामांकित बच्चों के माता-पिता ने प्रतिभाग किया। बैठक में शासन से प्राप्त जो भी एजेंडा था उस पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन गोपाल गुप्त ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने, उनके साफ-सफाई,गाँव व मुहल्ले में घूम रहे बच्चों के नामांकन, संचारी रोग की रोकथाम के बारे में विस्तार से चर्चा किया।इसके साथ ही साथ विद्यालय के बच्चों को सरकार द्वारा डीवीटी के माध्यम से उनके अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये भेजने के बारे में भी बताया गया एवं उस पैसे से बच्चों के ड्रेस, बैग, स्वेटर, जूता-मोजा, कॉपी आदि खरीद कर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील किया गया।बैठक में मुख्य रूप से अभिभावकों में मनीषा देवी, रिंकी देवी,गुड़िया देवी, सहिदुन निशा, मरियम, समशुदीन, मोहन, श्रीकेश विश्वकर्मा आदि सहित अन्य अभिभावकों ने बैठक में प्रतिभाग किया।

Related posts

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन 

Abhishek Tripathi

संजय जी ने कह दी कलाकारों के हक की बात। उन्होंने कहा आज कितने भोजपुरी फिल्म के कलाकारों के पास खुद का घर नही।

Abhishek Tripathi

एसपी व एडीशनल एसपी पहुंचे ठूठीबारी कोतवाली

Abhishek Tripathi

Leave a Comment