सीमावर्ती क्षेत्र व भरवलिया गांव व ठूठीबारी में आयोजन
महराजगंज:-ठूठीबारी सीमावर्ती गांव भरवलिया व ठूठीबारी में बाढ़ प्रबंधन राहत निस्तारण व बचाव के लिए तहसील अस्तरई टीम द्वारा दो गांवों में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें । बाढ़ के दिनों में राहत व बचाव के लिए चर्चा की गई।
दिन शुक्रवार को तहसीलदार निचलौल राजेश श्रीवास्तव वनायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी की अध्यक्षता में निचलौल क्षेत्र के संवेदनशील गांव ठूठीबारी व भरवलिया में बाढ़ राहत चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें बाढ़ के दिनों में राहत व बचाव के विशय में जानकारी दी गई।इस मौके पर तहसीलदार ने कहा कि हमारा क्षेत्र संबेदनसील होने के साथ साथ लोलैड के क्षेत्र में पढ़ता है। जिसकी वजह से बाढ़ के दिनों में स्थित काफ़ी भयावह हो जाती है जिससे बचाव के लिए हमें अपने संसाधनों से एलर्ट मुड में रहना होगा।इस अवसर पर चौपाल में ग्राम प्रधान बैजनाथ यादव, प्रधान अजय, सेक्रेटरी अब्दुल्ला, स्वास्थ्य विभाग के चंद्रशेखर बर्मा, लेखपाल अजय प्रभाकर आंगनबाड़ी बिंदु देवी गानती देवी, आशा सुनिता देवी, वंदना देवी, पंचायत सहायक विनय कुमार कोटेदार जयप्रकाश निगम, उमाकांत प्रजापति, विश्वनाथ रौनियार,रोजगार सेवक उमेश जयसवाल ।