महराजगंज:-बाढ़ को लेकर प्रशासन एलर्ट है। जिसके तहत राजस्व कर्मी सहित टीम ने रामनगर, किशुनपुर सहित लक्ष्मीपुर खुर्द आदि गावों में बाढ़ राहत चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया।
दिन रविवार को लेखपाल विशाल भारती की अध्यक्षता में लक्ष्मीपुर खुर्द में बाढ़ प्रबंधन राहत चौपाल आयोजित हुआ वही किसनपुर, रामनगर के लेखपाल अजय प्रभाकर, बाढ़ प्रबंधन राहत चौपाल आयोजित हुआ। जिसमे बाढ़ जैसी आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करने या रोकने के साथ ही भविष्य में होने वाली आपदाओं के प्रति लोगों को सचेत किया गया। राहत चौपाल के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनवर अली, सचिव रामकिशोर वर्मा ,एएनएम फातिमा कम्प्यूटर ऑपरेटर किरण यादव,रोजगार सेवक पवन कुमार, आशा, आगनवाड़ी सहित आपदा मित्र व ग्रामवासी मौजूद रहे। वही रामनगर में प्रधान श्री मति नर्मदा देवी, प्रधान प्रतिनिधि आभार शंकर सिंह, संजय साहनी, रूप नारायण, कोटेदार विनोद गौड़ आदि लोग मौजूद रहे। वही किशुनपुर में प्रधान श्री मति गीता देवी, सुभाष गुप्ता, गौतम चौधरी सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments