महराजगंज:-श्रावण मास के दूसरे सोमवार को महिलाओं ने सोमवती अमावस्या को लेकर सुहागिन महिलाओं ने इटहिया मंदिर समीप पीपल वृक्ष की परिक्रमा कर धूप, दीप , नैवेद्य चढ़ाकर पूजा अर्चना की और सुहाग व पुत्र के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। ठूठीबारी शिव मंदिर के पुजारी विश्वंभर पाठक ने बताया कि सत्यवान और सावित्री के जीवन दर्शन के अनुसार ही महिलाएं इस परंपरागत त्योहार को बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाती है। इस त्योहार में ब्रती महिलाएं पीपल वृक्ष को धागा बांधते हुए 108 बार परिक्रमा कर 108 प्रकार के व्यंजन, फल फूल चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने सुहाग के अखंड सौभाग्य की कामना करती है।इस दौरान क्षेत्र के तमाम जगहों पर पीपल वृक्ष की परिक्रमा कर पूजा करती महिलाएं दिखाई दी।