Unity Indias

Uncategorized

सुहाग के दीर्घायु के लिए महिलाओं ने की पीपल बृक्ष की पूजा

 

महराजगंज:-श्रावण मास के दूसरे सोमवार को महिलाओं ने सोमवती अमावस्या को लेकर सुहागिन महिलाओं ने इटहिया मंदिर समीप पीपल वृक्ष की परिक्रमा कर धूप, दीप , नैवेद्य चढ़ाकर पूजा अर्चना की और सुहाग व पुत्र के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। ठूठीबारी शिव मंदिर के पुजारी विश्वंभर पाठक ने बताया कि सत्यवान और सावित्री के जीवन दर्शन के अनुसार ही महिलाएं इस परंपरागत त्योहार को बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाती है। इस त्योहार में ब्रती महिलाएं पीपल वृक्ष को धागा बांधते हुए 108 बार परिक्रमा कर 108 प्रकार के व्यंजन, फल फूल चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने सुहाग के अखंड सौभाग्य की कामना करती है।इस दौरान क्षेत्र के तमाम जगहों पर पीपल वृक्ष की परिक्रमा कर पूजा करती महिलाएं दिखाई दी।

Related posts

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन विदर्भ प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।

Abhishek Tripathi

66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज द्वार हल्दी डाली में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

Abhishek Tripathi

मृत अवस्था में मिला सारस,
वन विभाग की टीम पहुंची

Abhishek Tripathi

Leave a Comment