महराजगंज:- पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण , वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान बज्र के तहत ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मय हमराह एसआई राजेश कुमार सिंह,एस आई बालमुकुंद चौहान,हेड कांस्टेबल मानिक चंद व हेड कांस्टेबल राम आशीष गौण ने धारा 3/5ए/8 गो वध निवारण अधिनियम व11पशु कुरता अधिनियम के दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान वकील पुत्र हसुनु उर्फ हुसैन व जाकिर पुत्र नसीर निवासी कटखोर कोतवाली ठूठीबारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपीतो को मा०न्यालय रवाना किया गया है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments