Unity Indias

Search
Close this search box.
Uncategorized

टुटी फुटी नाली से फैल रही गम्भीर बीमारी जिम्मेदार मौन

 

 

ठूठीबारी – निचलौल – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लॉक एवं ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरवलिया नवका टोला नाली टूट जाने से या उक्त नाली पर ढक्कन न लगाए जाने से ग्रामीणों में गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भरवलिया नवका टोला में मस्जिद वाली सड़क मार्ग पर स्थित रमज़ान अली के घर से साकिर अली के घर तक नाली पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उक्त नाली टूटने से दुर्गंध चरम सीमा पर है। जिससे गांव में गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका है।हमारे निज संवाददाता नाली टूटने के संबंध में जब खण्ड विकास अधिकारी निचलौल से मोबाइल के जरिए बात करने की कोशिश की परंतु बात नहीं हो पाई। अब देखना यह है कि नाली से संबंधित अधिकारी उक्त मामले में कोई ठोस कदम उठाते हैं या उक्त मामला कागजों में सिमट कर रह जाता है

Related posts

ग्राम पंचायत बागापार को नगर पंचायत चौक में सम्मिलित करना आम जनमानस की बढ़ेंगी परेशानियां

Abhishek Tripathi

बागापार से केवलापुर के रोड की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलते बीजेपी के कार्यकर्ता

Abhishek Tripathi

सुहाग के दीर्घायु के लिए महिलाओं ने की पीपल बृक्ष की पूजा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment