Unity Indias

महाराजगंज

आदित्य निषाद हत्याकांड के बारे में निषाद पार्टी ने डीएम से की शिकायत 

 

 

 

बता दें कि संजय निषाद पुत्र सुदामा निषाद साकिन शिकवणी थाना परसा मलिक जनपद महाराजगंज का रहने वाला है संजय का लड़का आदित्य निषाद कुछ दिन पहले हैदराबाद कमाने गया था उसका संबंध गांव के ही रमेश पुत्र मनीराम यादव पूर्व झगरु यादव की लड़की से सविता से था जो उसको घर वालों को पसंद नहीं था रमेश के घर वाले पहले धमकी दिए थे हम लोगों ने उसका ख्याल नहीं किया रमेश यादव ने साजिश के तहत फोन करके आदित्य को वापस गांव बुलाया सविता का गवना था उक्त कारणों से आदित्य भी गांव आ गया रमेश यादव के चाचा शिव प्रसाद यादव अपराधी व्यक्ति है शिव प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय रामावतार ने राधेश्याम यादव व रमेश यादव पुत्र गणमानी राम यादव उर्फ झगरु यादव विजय हो जय प्रकाश पुत्र गढ़ बुलाई तू कई पुत्र स्वर्गीय राम अवतार यादव सुमित यादव पुत्र रमेश यादव सुधीर यादव उपस्थिति पासवान विष्णु पासवान को अपनी साजिश में करके लड़के अजीत कुमार को हैदराबाद से बुलाया गांव के ही बलवंत सिंह के गिट्टी बालू सीमेंट की दुकान के कैमरे में उसको दिनांक 13 मार्च 2023 को समय 12:15 एम पर देखा गया था

Related posts

एसडीएम और सीओ की छापेमारी में तस्करी की करीब 820 बोरी चावल, गेंहू बरामद

Abhishek Tripathi

वित्त राज्य मंत्री ने माधवनगर तुरकहिया गांव में मिनी स्टेडियम का किया उद्घाटन

Abhishek Tripathi

मनबढो ने युवक पर किया प्राणघातक हमला ।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment