Unity Indias

छत्तीसगढ़

जिसके के लिए युवती ने तोड़ दी शादी वो आशिक निकला दगाबाज, अब पहुंचा सलाखों में।

रायपुर छत्तीसगढ़।

 

हेड लाइन – रायपुर (छ.ग) के

डोंगरगढ़ जिला क्षेत्र मे शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले तथा उसकी शादी तय हो जाने पर

आत्महत्या करने की धमकी देकर युवती को शादी का रिश्ता तोड़ने पर मजबूर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को पीड़िता ने पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की थी 5 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात आरोपी टोमन लाल पटेल से हुई थी।

दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे,15 जुलाई

2019 को करेला भवानी मंदिर में दर्शन के बहाने आरोपी उसे लेकर गया था इसी दौरान शादी करने का झांसा देकर आरोपी टोमन

लाल ने उससे दुष्कर्म किया था।इसके बाद लगातार 5 वर्षों तक विवाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।

पीड़िता का कहना है कि उसने 5 साल के दौरान कई बार आरोपी

से शादी करने के लिए कहा लेकिन कोई ना कोई बहाना

बनाकर वह हमेशा शादी करने की बात को टाल देता था।

इस बीच युवती की शादी भी तय हो गई थी।

जब इसका पता आरोपी टोमन को चला तो उसने युवती से कहा कि यदि उसने दूसरी जगह शादी की तो वह जहर खाकर

आत्महत्या कर लेगा इससे डर कर युवती ने अपनी शादी भी तोड़ दी थी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा

376,376- 2 एन के तहत अपराध दर्ज किया था।

तथा आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी बालोद जिलो के डोंडी लोहारा गांव का रहने वाला है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

ये सब हमारे कनक टूडे मीडिया रायपुर (छ.ग) के ब्युरो चीफ श्री अखिलेश तिवारी, श्रीमती पूजा शुक्ला जी ने ये न्युज को कवार किया है।

Related posts

रायपुर (छ.ग) की राजधानी मे केन्द्र बिंदु रायपुर माना जाता है।

Abhishek Tripathi

शासकीय प्राथमिक शाला नवामुड़ा में वार्षिकोत्सव का आयोजन

Abhishek Tripathi

कुंजारा में बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक चक्रधर सिंह ने किया भूमिपूजन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment