आंगनबाड़ी निर्माण चढ़ रहा है दलालों की भे
मनीष यादव
महाराजगंज: मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कम्हरिया कला में आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण में मानकों को ताक पर रख कर शेम ईट का प्रयोग कीया जा रहा है। जिसे लेकर ग्राम सभा के तमाम ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है। जो ग्राम सभा कम्हरिया कला में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्रामीणों का आरोप है कि सफेद बालू, सेम ईंट और बारह एक के मसाले से दीवाल का निर्माण किया जा रहा है। जो मानक के विपरीत है। इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।